shishu-mandir

शानदार, उत्तराखंड आवासीय विवि के 22 छात्रों को मिली आनलॉइन दि जॅाब ट्रैनिंग

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

अध्ययनरत छात्रों के चयन पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जताई खुशी

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। उत्तराखंड आवासीय विश्व विद्यालय में आतथ्यि प्रबंधन कोर्स में अध्ययनरत 22 छात्रों को चयन आनलॉइन दि जाॅब ट्रैनिंग के लिए हुआ है। विश्वविद्यालय के छात्रों का शतप्रतिशत चयन होने पर शिक्षकों ने हर्ष जताया है।

saraswati-bal-vidya-niketan

सभी 22 छात्रों का चयन विभिन्न फाइव स्टार होटलों के लिए हुआ है। इस चयनित छात्रों को प्रशिक्षण के दौरान ही रहने और खाने की सुविधा के अलावा छह हजार रुपये प्रतिमाह का मानदेय भी मिलेगा। विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. एचएस धामी ने बताया कि द्वितीय सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्रों का चयन भी आनलॉइन दि जाॅब ट्रैनिंग के लिए हुआ है यह छात्र अगस्त माह में प्रशिक्षण के लिए रवाना होंगे।