shishu-mandir

केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने उठाई पुरानी पेंशन देने की मांग

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

दिल्ली। देश के केंद्रीय अर्धसैनिक बल ‘सीएपीएफ’ के सैनिकों को पुरानी पेंशन दिए जाने की मांग तेज होती दिख रही है। अपनी इस मांग को लेकर विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुंकार भरी। कॉन्फेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रदर्शन में पदाधिकारियों का कहना था कि वह पुरानी पेंशन को लेकर लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं। बताया गया कि सीएपीएफ जवान को आर्मी से भी ज्यादा कठोर ड्यूटी करनी पड़ती है, इसके बावजूद केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ भेदभाव होता है।

new-modern
gyan-vigyan

बताते चलें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में पुरानी पेंशन बहाली का फैसला दिया है, परन्तु केंद्र सरकार इस फैसले को लागू करने के मूड में नहीं दिख रही। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार, दिल्ली हाई कोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। पदाधिकारियों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार, सर्वोच्च न्यायालय में जाती है, तो ‘पैरामिलिट्री परिवार’, पीएम आवास का घेराव करने से पीछे नहीं हटेंगे।