अल्मोड़ा, 21 जून 2025 – त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने आज ही पंचायत चुनाव 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग ने बताया कि 19 जून 2025 को आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई थी, और अब 12 जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) में पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे।
👉 पूरा कार्यक्रम पढ़ें यहां:
🔗 त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए अधिसूचना जारी
🗳️ नामांकन, जांच और चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
- नामांकन की तारीख: 25 जून से 28 जून 2025 (प्रातः 8:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक)
- नामांकन पत्रों की जांच: 29 जून से 1 जुलाई 2025
- नाम वापसी की अंतिम तिथि: 2 जुलाई 2025
- प्रथम चरण में चिन्ह आवंटन: 3 जुलाई 2025
- प्रथम चरण का मतदान: 10 जुलाई 2025 (प्रातः 8:00 से सायं 5:00 बजे तक)
- द्वितीय चरण में चिन्ह आवंटन: 8 जुलाई 2025
- द्वितीय चरण का मतदान: 15 जुलाई 2025 (प्रातः 8:00 से सायं 5:00 बजे तक)
- मतगणना तिथि: 19 जुलाई 2025
📍 अल्मोड़ा जनपद में चक्रवार निर्वाचन क्षेत्रों का विवरण
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अल्मोड़ा जनपद को दो अलग-अलग चक्रों में बांटा गया है:
🔹 प्रथम चक्र में शामिल विकास खंड:
- ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, चौखुटिया, लमगड़ा
👉 इन क्षेत्रों में नामांकन 25–28 जून तक होगा, चिन्ह 3 जुलाई को मिलेंगे और मतदान 10 जुलाई को संपन्न होगा।
🔹 द्वितीय चक्र में शामिल विकास खंड:
- सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग एवं द्वाराहाट
👉 इन क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया अलग निर्धारित की गई है, जहां चिन्ह 8 जुलाई को मिलेंगे और मतदान 15 जुलाई को होगा।
🛑 महत्वपूर्ण निर्देश:
राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जनपदों में पंचायत चुनाव होंगे। प्रत्येक जिला निर्वाचन अधिकारी अपने जिले में इस अधिसूचना के आधार पर कार्यक्रम जारी करेगा।
📲 Uttra News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें और पाएं पंचायत चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले – यहाँ क्लिक करें
📌 पंचायत चुनाव से जुड़ी अन्य ज़रूरी खबरें पढ़ें:
👉 विधायक तिवारी ने लोक निर्माण विभाग में शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
👉 अब वोटर कार्ड सीधे घर पहुंचेगा, जानिए पूरी प्रक्रिया