shishu-mandir

बड़ी खबर : आज फिर मिला omicron संक्रमित, अब इस राज्य में भी हुई एंट्री

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

Corona के नए वेरिएंट omicron दुनिया के कई अलग-अलग देशों में एंट्री ले ली है। कुछ दिन पहले ही साउथ अफ्रीका में मिला खतरनाक वेरिएंट अब भारत में भी पहुंच चुका है और भारत में कोरोना के इस नए वेरिएंट के लगातार नए नए मामले सामने आ रहे हैं।

new-modern
gyan-vigyan

दिल्ली में भी हुई कोरोना के नए वैरिएंट omicron की एंट्री

Corona के नए वेरिएंट omicron ने अब राजधानी delhi में भी एंट्री ले ली है। आज राजधानी दिल्ली में पहला और भारत का पांचवा ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति मिला हैम बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति अफ्रीकी देश तंजानिया से भारत लौटा था। अब इस व्यक्ति से मिले हुए लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं और उनकी भी जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है।

भारत में मिल चुके है 5 केस

कोरोना के इस नए वेरिएंट के अभी तक कुल पांच मामले भारत में भी सामने आ चुके हैं। इसमें दो मामले कर्नाटक, एक मामला महाराष्ट्र, एक मामला गुजरात और अब एक मामला दिल्ली में सामने आया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार अब तक कुल 17 लोग ऐसे हैं जो विदेश से लौटे हैं और उनमें कोरोनावायरस भी पाया गया है। इन सभी मरीजों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।