shishu-mandir

Olympics 2020: भारत को मिला पहला पदक, वेट लिफ्टिंग में मीराबाई चानू को मिला सिल्वर मेडल

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

824db3d638d9ab21ea29ef6b570913e0

new-modern
gyan-vigyan

टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला पदक मिला है। वेट लिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर मैडल जीता है। उन्होंने 49 किलोग्राम वर्ग में यह पदक जीता। मीराबाई ने 202 के कुल वजन के साथ दूसरा स्थान पक्का किया। चीन की खिलाड़ी होऊ झिऊई ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। 

saraswati-bal-vidya-niketan

टोक्यो ओलंपिक में पहले ही दिन भारत ने एक पदक जीता है। प्रतियोगिता के दौरान चीनू का स्वास्थ्य भी ठीक नही था और उनके पेट में दर्द था। लेकिन उन्होनें पदक जीतकर सभी को चौका दिया। मीराबाई ने पदक जीतकर वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला होने का गौरव भी प्राप्त किया। मीराबाई चानू से पहले 2000 के सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी कांस्य पदक जीत चुकी है।

मीराबाई चानू के मेडल जीतने की खबर मिलते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चीनू को पदक जीतने पर बधाई दी है। 

चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा मिलाकर कुल 202 किग्रा वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। चीन की होऊ झिऊई ने स्नैच में 94 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 116 किग्रा मिलाकर कुल 210 किग्रा उठाकर गोल्ड मेडल जीता। जबकि इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी कांटिका ने कुल 194 किग्रा वजन उठाकर कास्य पदक जीता।