shishu-mandir

iPhone 13 पर आ गया अब जबरदस्त ऑफर, ऐसे खरीदने पर मिलेगा 20000 रुपए तक की छूट पड़े पढ़िए पूरी खबर

उत्तरा न्यूज टीम
3 Min Read

दिवाली के बाद भी Flipkart Apple iPhone 13 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रही है। यदि आपके मन में I Phone खरीदने का प्लान चल रहा है तो यह आपके लिए यह शानदार मौका है।

new-modern
gyan-vigyan

क्योंकि फ्लिपकार्ट पर आईफोन 13 पर बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और कीमत में कटौती का बेनिफिट मिल रहा है। आइए जानते है कि आईफोन 13 पर मिलने वाले ऑफर आदि के बारे में।

saraswati-bal-vidya-niketan

Apple iPhone 13 पर मिल रही है इतनी छूट
अगर Apple iPhone 13 की बात करें तो इसमें 128 GB स्टोरेज वेरिएंट 69,900 रुपये है, लेकिन 4 प्रतिशत छूट के बाद 66,990 रुपये में मिल रहा है। सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुकतान करने पर 10 प्रतिशत मतलब कि 1500 रुपये तक बचत हो सकती है। वहीं सिटी क्रेडिट कार्ड ईएमआई भुकतान पर 10 प्रतिशत मतलब कि 2,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। इसके अलावा सिटी डेबिट कार्ड से पेमेंट पर 1500 रुपये की छूट मिल सकती है।

एक्सचेंज ऑफर से हो सकती है इतनी बचत
एक्सचेंज ऑफर में आप पुराना या मौजूदा फोन देने पर 18,500 रुपये की बचत हो सकती है। बता दें कि एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा हालत और मॉडल पर निर्भर करता है।

जानिए iPhone 13 के टॉप फीचर्स

(1) iPhone 13 की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है। इसमें नया वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो लो नॉइस और ब्राइट इमेज के लिए 47 पर्सेंट अधिक लाइट कैप्चर कर सकता है। इसका नाइट मोड बहुत तेजी से काम करता है। आईफोन 13 में आपको 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलता है, इसका अपर्चर f/2.4 है. इसके कैमरे का सबसे महत्वपूर्ण पहलु इसका सिनेमैटिक वीडियो मोड है।

(2) ) iPhone 13 में आपको सबसे तेज प्रोसेसर मिलता है, इसमें Apple का लेटेस्ट A15 बायॉनिक चिपसेट दिया गया है। एप्पल आईफोन का दावा है कि यह किसी भी स्मार्टफोन से तेज सीपीयू है।

(3) iPhone 13 में आपको 120Hz का प्रमोशन रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। इसे आप 10hHz से लेकर 120Hz तक यूज कर सकते हैं। इसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स है। आपको इस फोन के डिस्प्ले में HDR और ट्रू टोन ऑटोमेटिक कलर टेंपरेचर एडजस्टमेंट ऑप्शन भी मिलेगा। एक और खास बात ये है कि डिस्प्ले और बैकसाइड में सेरेमिक शील्ड का प्रोटेक्शन दिया गया है।


(4) iPhone 13 की बैटरी भी इसके पुराने वर्जन की तुलना में ज्यादा बेहतर है। कंपनी का कहना है कि इसमें आईफोन 12 से 2.5 घंटे का अधिक बैटरी बैकअप मिलेगा।

(5) iPhone के पुराने मॉडल की स्क्रीन साइज औसत रहती थी।