अब मिलेगी मनचाही सरकारी नौकरी, इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अब सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वालों के लिए है खुशखबरी। आपको बता दें कि भारत heavy electrical limited (BHEL) ने ITI trends अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती जारी की है। ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक website jhs.bhel.com के माध्यम से online आवेदन कर सकते हैं।

holy-ange-school

इन भर्तियों के लिए आवेदन 3 march से शुरू हो चुके हैं। इसकी आखिरी तारीख 19 मार्च 2022 है। Online आवेदन शुरू होने की तारीख — 3 मार्च 2022
Online आवेदन की आखिरी तारीख — 19 मार्च 2022

ezgif-1-436a9efdef


आयु सीमा (age limit)
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 01 april 2022 से पहले 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार, आरक्षित कैटेगरी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में 5 साल की छूट दी गई है।

ट्रेड पदों की संख्या
फिटर — 23
टर्नर — 02
मशीनिस्ट — 03
इलेक्ट्रॉनिक (मैकेनिक) — 02
इलेक्ट्रीशियन — 18


वेल्डर — 06
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) — 03
पासा — 02
प्लम्बर — 01
बढ़ई — 01
कुल — 61


ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा एससीवीटी/एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेड में ITI होना चाहिए। चयनित उम्‍मीदवारों को 7700 से 8050 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा।

Joinsub_watsapp