अब जल्द ही बीएसएनल शुरू करेगा पूरे देश में 5G सर्विस, टाटा के साथ मिलकर बनाया यह प्लान

Advertisements Advertisements सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने भी अब लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट देने की ठान ली है। कंपनी ने हाई स्पीड की इस…

n66301220017464979553006738f59f6a79a8d5942461d68aa18636ebf39cb73e55298fdb115f273a543b14
Advertisements
Advertisements

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने भी अब लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट देने की ठान ली है। कंपनी ने हाई स्पीड की इस रेस में शामिल होने की तैयारी कर ली है। इस काम के लिए बीएसएनएल टाटा ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी तेजस नेटवर्क के साथ हाथ मिलाया है।


Tejas Network ने भी 7 हजार 492 रुपए की डील के तहत 1 लाख 4G-5G साइट्स के लिए बीएसएनएल को उपकरण की सप्लाई का काम पूरा कर लिया है।


तेजस नेटवर्क के सीईओ आनंद अथरेया ने तिमाही आंकड़ों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 4जी/5जी नेटवर्क के लिए 1 लाख से अधिक साइट्स बीएसएनएल को भेजी गई है। यह रिकार्ड समय में दुनिया की सबसे बड़े सिंगल वेंडर RAN नेटवर्क डिलीवरी में से एक है।

इस उपलब्धि पर उन्होंने सी डॉट टीसीएस और बीएसएनएल की तारीफ की है और सभी के साथ जबरदस्त टीमवर्क दिखाया है।


आपको बता दे कि ग्राहकों के लिए बीएसएनएल की 4G सर्विस अगले महीने यानी जून में शुरू होने की उम्मीद है। यह भी बताया जा रहा है कि प्राइवेट कंपनियां जिस काम को 9 साल पहले कर चुकी है उसे कंपनी को बीएसएनल अब करेगी।

इसके बाद कंपनी की 4G नेटवर्क को 5G में अपग्रेड करने की प्लानिंग की जा रही है। फिलहाल अभी इसके बारे में कुछ खास जानकारी नहीं दी गई है।


टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने जापानी कंपनी NEC Corporation के साथ हाथ मिलाया है, इस साझेदारी के तहत दोनों ही कंपनियां रेडियो एक्सेस नेटवर्क टेक्नोलॉजी, एडवांस वायरलेस टेक्नोलॉजी और कोर नेटवर्क सॉल्यूशन पर साथ मिलकर काम करेंगी।