गोवर्धन क्षेत्र के आन्यौर गांव में उसे समय बवाल हो गया जब गोविंद कुंड के पास स्थित एक आश्रम के बाहर दर्जनों बंदरों के शव मिले। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बंदरों की रहस्यमई मौत का मामला अब शिकार और जानवरों पर अत्याचार का रूप ले चुका है।
पशु चिकित्सक का कहना है कि घायल बंदरों के सिर में एयर गन के छर्रे पाए गए हैं, जिससे यह पता चलता है कि नहीं जानबूझकर गोली मारी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि बंदरों की हालत गंभीर है और कुछ बंदरों की मौत भी हो चुकी है।
घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और अपना गुस्सा व्यक्त किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि आश्रम के महंत जानकी दास इसके पीछे हो सकते हैं। पुलिस ने आश्रम में रह रहे एक विदेशी नागरिक, यूक्रेन के बृज सुंदर (बदला हुआ नाम), को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि जानकी दास ने बंदरों को मारने के लिए बंदूक से गोली मारी थी।
स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आश्रम की सुरक्षा बढ़ा दी है और इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस और वन विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गंभीर अपराध माना जा रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जो भी दोषी होगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी।