shishu-mandir

अब फेसबुक और गूगल इंडिया तलब

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

नई दिल्ली: सूचना व प्रौद्योगिकी संबंधित संसद की स्थायी समिति ने 29 जून को फेसबुक और गूगल इंडिया के प्रतिनिधियों को तलब किया है। बैठक में नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और सामाजिक ऑनलाइन समाचार मीडिया प्लेटफार्मों के दुरुपयोग की रोकथाम पर उनके विचार पर चर्चा की जाएगी।  साथ ही डिजिटल प्लेटफार्म पर महिलाओं की सुरक्षा पर भी विशेष चर्चा की जाएगी। यह बैठक कल शाम 4 बजे से होगी। इसके अलावा एक बैठक अगले माह के लिए भी निर्धारित की गई है जो 6 जुलाई, मंगलवार को शाम चार बजे होगी।

saraswati-bal-vidya-niketan

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसदीय स्थायी समिति द्वारा आयोजित  वाले इन बैठकों का उद्देश्य लोगों के अधिकारों की सुरक्षा और सोशल ऑनलाइन समाचार मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकना है। गौरतलब है कि इससे पहले फेसबुक इंडिया के प्रतिनिधियों ने स्थायी समिति को कहा था कि महामारी कोविड-19 के दौरान कंपनी की पॉलिसी के अनुसार,  उनके सदस्य व्यक्तिगत तौर पर समिति के समक्ष बैठक के लिए मौजूद नहीं हो सकते हैं।