shishu-mandir

Uttarakhand में थम गया चुनाव प्रचार का शोर, कल करेंगे उत्तराखंडवासी मतदान

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

उत्तराखंड और गोवा में भी एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन था। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के गठन के लिए 14 फरवरी को होने जा रहे मतदान से पूर्व शनिवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

आज आखिरी दिन तमाम राजनीतिक पार्टियां डोर टू डोर प्रचार कर जोर लगाएंगी। इसके लिए तमाम सियासी सूरमा कल तक अपने पार्टी प्रत्याशियों के हक में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे थे।


इन बड़े नेताओं ने सभाओं को किया संबोधित


सत्तारूढ़ दल भाजपा की ओर से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज चुनाव प्रचार के लिए मैदान में आए, वहीं कांग्रेस की ओर से महासचिव प्रियंका गांधी के साथ राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी मोर्चा संभाला। वहीं, आपको बता दे कि आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया भी मैदान खड़े दिखे।


प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सियासी पार्टियों का पूरा जोर अधिक से अधिक मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने था। इसके लिए सियासी दलों ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। भाजपा की ओर से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित किया था, वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटद्वार और टिहरी में जनसभाओं को संबोधित किया था।

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह धनोल्टी, रायपुर और सहसपुर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रैली कर रहे थे। वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्वर, सल्ट और रामनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के हक में वोट की अपील की।


Congress party ने भी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर गढ़वाल में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इसके अलावा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कोटद्वार, यमकेश्वर और नरेंद्रनगर में सभाओं को सम्बोधित किया।


जबकि एमपी व सीडब्ल्यूसी के सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने झबरेड़ा, खानपुर, हरिद्वार ग्रामीण और डोईवाला में पार्टी प्रत्याशियों के हक में रैली कर वोट की अपील की। वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने विकासनगर, सहसपुर, मसूरी और डोईवाला में पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। शनिवार शाम को पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाने के बाद उम्मीदवार डोर टु डोर जनसंपर्क ही कर सकेंगे।