इस स्थिति को देखते हुए अल्मोड़ा के ऐजेंसी मालिकों ने बुधवार को सारी सप्लाई रोकने के लिये तीन अखबारों के प्रसार विभाग को पत्र लिखा। और गुरूवार को आया अखबार नही बांटा। नगर की 4 प्रमुख ऐजेंसियों ने अखबार ही नही उठाया। केवल छुटपुट संख्या में ही अखबार बंट पाया।

