shishu-mandir

अपील – (blood donation ) रक्तदान करें : अल्मोड़ा ब्लड बैंक में ओ पॉजीटिव और बी पॉजीटिव ब्लड ग्रुप की हो गई है कमी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा ब्लड बैंक में इस समय ब्लड ग्रुप ओ पॉजीटिव और बी पॉजीटिव ब्लड ग्रुप की कमी हो गई है । कल कई युवाओं ने रक्तदान (blood donation ) किया। आज सुबह 8 बजे से जिला अस्पताल परिसर अल्मोड़ा में स्थित ब्ल्ड बैंक में रक्तदान ( blood donation ) शुरू हो गया हैै।

saraswati-bal-vidya-niketan

उत्तरा न्यूज आप सभी से निवेदन करता है कि यदि आपका या आपके ​किसी परिचित का ब्लड ग्रुप ओ पॉजीटिव या बी पॉजीटिव है तो आप खुद तो रक्तदान (blood donation ) करें साथ में अपने परिचितों को भी रक्तदान के लिये शेयर कर सकता है। रक्तदान महादान है और इस नवरात्रि में रक्तदान (blood donation ) कर आप भी इसमें भागीदारी करें। अधिक जानकारी के लिये पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी (7302207274) और सामाजिक कार्यकर्ता पारितोष जोशी (9720006299) से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

यदि आप ब्लड डोनेशन की सोच रहे है तो घर से नाश्ता करकर ही आये क्योंकि कोरोना वायरस के चलते होटल बंद चल रहे है।

TAGGED: