खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ में शुक्रवार को भी मौसम सर्द बना रहा और दिन में अधिकांश समय आसमान में बादल छाए रहे। इस बीच पर्यटन नगरी मुनस्यारी के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार सुबह नये साल का पहला हिमपात हुआ, जिससे ठंड में और इजाफा हो गया, जबकि पर्यटकों के चेहरे खिल उठे।
पिछले कुछ रोज से आसमान में बादलों का जमावड़ा और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रुक रुक कर हिमपात हो रहा था। इसके चलते सर्द हवाओं में तेजी आ गई थी।
इधर बीते बृहस्पतिवार को भी जनपद भर में ज्यादातर समय आसमान में बादल थे, हालांकि देर शाम को मौसम साफ हो गया था। लेकिन शुक्रवार सुबह अधिकांश हिस्सों में घने बादल दिखे जो दोपहर तक बने रहे। उधर सुबह हिमनगरी मुनस्यारी में हिमपात शुरू हो गया, जो करीब 11 बजे तक रुक रुक कर जारी रहा।
हिमपात के चलते मुनस्यारी में तापमान अत्यधिक लुढ़क गया और लोग आग के सहारे दैनिक कार्य निपटाते रहे। वहीं हिमपात से पर्यटकों के चेहरे खिल गए और अनेक लोग बर्फबारी का आनंद लेने मुनस्यारी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहुंच गए। दूसरी ओर कड़ाके की ठंड के बीच आम लोगों को अपने जरूरी कामों को निपटाने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।