प्रयागराज के महाकुंभ में अपनी बड़ी आंखों की वजह से चर्चा में आई मोनालिसा अब म्यूजिक वीडियो के जरिए हीरोइन बनने जा रही है. उसने अपने पहले गाने की शूटिंग शुरू कर दी है और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं. ये तस्वीरें इस वक्त लोगों के बीच काफी वायरल हो रही हैं.
मोनालिसा इन दिनों सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ एक एल्बम कर रही है, जिसकी शूटिंग की तस्वीरें सामने आई हैं. फोटोज में मोनालिसा सफेद रंग का सूट पहने नजर आई और उसके साथ उत्कर्ष भी दिखाई दिए. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों के साथ इतना ही लिखा गया कि बने रहिए हमारे साथ, क्योंकि हमारा पहला लुक सामने आने वाला है.
https://www.instagram.com/p/DJt7JGKJuHm/?igsh=cmdjdnEzN2h5eXd6
इन फोटोज में मोनालिसा बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आई. उसने आंखों में काजल लगाया था. बाल खुले थे. माथे पर छोटी सी बिंदी और बड़े झुमके उसके लुक को और खास बना रहे थे. फैंस भी उसके इस नए रूप को देखकर तारीफ करते नहीं थक रहे.
ये एक रोमांटिक गाना बताया जा रहा है. इस गाने की जानकारी खुद मोनालिसा और उत्कर्ष ने अपने फॉलोअर्स को पहले ही दे दी थी. उन्होंने वीडियो के जरिए कहा था कि हम एक म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं. हमें आपका आशीर्वाद और प्यार चाहिए. उत्कर्ष ने कहा था कि ये मोनालिसा का पहला गाना है और हम जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करने वाले हैं. अब जब शूटिंग की तस्वीरें सामने आ गई हैं तो फैंस इसके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.