प्रयागराज की मोनालिसा का नया अवतार, पहली बार म्यूजिक वीडियो में दिखेगा जलवा

Advertisements Advertisements प्रयागराज के महाकुंभ में अपनी बड़ी आंखों की वजह से चर्चा में आई मोनालिसा अब म्यूजिक वीडियो के जरिए हीरोइन बनने जा रही…

IMG 20250517 151428
Advertisements
Advertisements

प्रयागराज के महाकुंभ में अपनी बड़ी आंखों की वजह से चर्चा में आई मोनालिसा अब म्यूजिक वीडियो के जरिए हीरोइन बनने जा रही है. उसने अपने पहले गाने की शूटिंग शुरू कर दी है और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं. ये तस्वीरें इस वक्त लोगों के बीच काफी वायरल हो रही हैं.

मोनालिसा इन दिनों सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ एक एल्बम कर रही है, जिसकी शूटिंग की तस्वीरें सामने आई हैं. फोटोज में मोनालिसा सफेद रंग का सूट पहने नजर आई और उसके साथ उत्कर्ष भी दिखाई दिए. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों के साथ इतना ही लिखा गया कि बने रहिए हमारे साथ, क्योंकि हमारा पहला लुक सामने आने वाला है.

https://www.instagram.com/p/DJt7JGKJuHm/?igsh=cmdjdnEzN2h5eXd6

इन फोटोज में मोनालिसा बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आई. उसने आंखों में काजल लगाया था. बाल खुले थे. माथे पर छोटी सी बिंदी और बड़े झुमके उसके लुक को और खास बना रहे थे. फैंस भी उसके इस नए रूप को देखकर तारीफ करते नहीं थक रहे.

ये एक रोमांटिक गाना बताया जा रहा है. इस गाने की जानकारी खुद मोनालिसा और उत्कर्ष ने अपने फॉलोअर्स को पहले ही दे दी थी. उन्होंने वीडियो के जरिए कहा था कि हम एक म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं. हमें आपका आशीर्वाद और प्यार चाहिए. उत्कर्ष ने कहा था कि ये मोनालिसा का पहला गाना है और हम जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करने वाले हैं. अब जब शूटिंग की तस्वीरें सामने आ गई हैं तो फैंस इसके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.