shishu-mandir

एनसीसी: संयुक्त शिविर में अल्फा कंपनी रही चैंपियन, पिथौरागढ़ और चम्पावत के 184 कैडेटों ने की भागीदारी

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read

पिथौरागढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय मरसोली भाट में 6 जनवरी से गत दिवस 13 जनवरी तक संचालित 80 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी का आठ दिवसीय पांचवां संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया, जिसमें अल्फा कम्पनी चैंपियन रही।इस शिविर में जनपद पिथौरागढ़ और चम्पावत के 184 कैडेटों ने भाग लिया।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

बटालियन के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने जानकारी दी कि कैम्प के दौरान संचालित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अल्फा कम्पनी और चार्ली कम्पनी के बीच काँटे का मुकाबला रहा।

अंत में ड्रिल, वॉलीबाल, भाषण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान लेकर अल्फा कम्पनी चैम्पियन बनी चैम्पियन कम्पनी को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कैडेटों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इससे पूर्व बटालियन के कमान्डिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएमएस परमार ने समापन अवसर पर कैडेटों से कहा कि कैम्प में आपने जो भी सीखा है वह राष्ट्र निर्माण के साथ ही आपके निजी सफल जीवन में मददगार साबित होगा।

इसके दौरान शिविर में बेस्ट कैडेट जीआईसी दोबाँस की मुन्नी, श्रेष्ठ निशानेबाज कैडेट शीतल तथा एनसीसी अधिकारियों को मैडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी, एसएम गंगा सिंह बिष्ट, एनसीसी अधिकारी हरीश, देवेंद्र, सुभाष, संजय जोशी, योगेश राज, सविता प्रशिक्षण अधिकारी सूबेदार भूपेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार और सुबेदार परमन थापा,नायब सूबेदार हीरा सिंह, देवेंद्र सहित अनेक अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।