National wide strike मजदूर संगठनों समेत बैंकिंग कर्मचारी यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल आज, किसान संगठनों का भी दिल्ली कूच

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

National wide strike of trade unions

Screenshot-5

देश। अनेक मजदूर संगठनों, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, बैंकिंग कर्मचारी यूनियनों और भारतीय डाक सेवा आदि से जुड़े अनेक कर्मचारी आज 26 नवंबर को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल (National wide strike) पर है। केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों, निजीकरण को बढ़ावा और श्रम कानूनों के विरोध में यह हड़ताल प्रस्तावित है। पूरे देश में प्रस्तावित इस हड़ताल के चलते बैंकिंंग एवं डाक सेवा से संबंधित कार्यों में दिक्कतें आनेे की संभावना है।

holy-ange-school

अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी (heritage city)घोषित किये जाने को सरकार को भेजा ज्ञापन

वहीं एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल (National wide strike) के साथ ही कृषि कानूनों के विरोध पंजाब, हरियाणा सहित अनेक राज्यों के हजारों किसान विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं, हालांकि हरियाणा एवं दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस तरह के प्रदर्शन पर रोक लगाई है। किसानोंं की भारी संख्या को देखते हुुए बड़ी मात्रा में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। बताते चलें कि लंबे समय से किसान अपने-अपने क्षेत्रों में आंदोलनरत थे।

ezgif-1-436a9efdef

ब्रेकिंग — अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर diego maradona (डिएगो माराडोना) का निधन

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

Joinsub_watsapp