मेरठ के बहादरपुर गांव में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है जहां इंटर की छात्रा आस्था की सिरकटी लाश नहर में बहती हुई मिली है। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंच गई और शव को बाहर निकाला। जांच में पता चला कि मृतका की पहचान आस्था उर्फ तनिष्का के रूप में हुई है जो बारहवीं में पढ़ती थी।
शुरुआती छानबीन में पुलिस को उसकी जेब से एक मोबाइल नंबर मिला। जब उस नंबर पर कॉल की गई तो वह नंबर एक युवक का निकला जो आस्था का दोस्त था। पुलिस ने उसे बुलाकर शव की पहचान करवाई तो उसने बताया कि यही आस्था है। इसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो सारा सच खुलता चला गया।
बताया जा रहा है कि आस्था अपने दोस्त से फोन पर बात कर रही थी तभी उसकी मां राकेश देवी को यह बात नागवार गुजरी। उन्होंने गुस्से में आकर मोबाइल छीन लिया जिससे घर में झगड़ा शुरू हो गया। इसी दौरान बात इतनी बढ़ गई कि राकेश देवी ने गुस्से में आस्था का गला घोंटकर उसकी जान ले ली।
हत्या के बाद मां ने अपने भाई और बाकी रिश्तेदारों को बुला लिया। सभी ने मिलकर मिलकर लाश को ठिकाने लगाने की साजिश रची। आरोप है कि आस्था के ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू ने शव से सिर अलग कर दिया। धड़ को बहादरपुर रजबहे में फेंका गया और सिर को गंगनहर में ले जाकर फेंक दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में आस्था की मां के अलावा उसके मामा ममेरे भाई और अन्य परिजनों को हिरासत में ले लिया है। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि मंजीत की निशानदेही पर आस्था के सिर की तलाश की जा रही है। फिलहाल सभी आरोपी पूछताछ के घेरे में हैं और पूरे मामले की जांच जारी है।