15 जून को लगने वाले बाबा नीम करौली महाराज के प्रसिद्ध कैंची धाम मेले को लेकर जिले में हलचल शुरू हो चुकी है. हर साल लाखों की भीड़ उमड़ती है और इस बार भी संख्या बढ़ने के आसार हैं. ऐसे में प्रशासन और पुलिस दोनों कमर कस चुके हैं. हरिद्वार कुम्भ जैसा नजारा हर साल यहां भी दिखाई देता है. इस बार भी भीड़ को संभालने के लिए हर स्तर पर तैयारी चल रही है.
हल्द्वानी रामनगर और कालाढूंगी से श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवा की योजना बन रही है. ताकि जाम की दिक्कत से बचा जा सके. भीमताल भवाली और नैनीताल के कुछ इलाके पार्किंग के लिए चुने गए हैं. वहां से सवारी वाहन श्रद्धालुओं को मंदिर के करीब तक पहुंचाएंगे.
पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि मेले में भारी भीड़ को देखते हुए सरकार से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है. पार्किंग की पूरी प्लानिंग की जा चुकी है. लोग शटल के जरिए सीधे मंदिर तक जा सकेंगे.
इधर परिवहन विभाग के अधिकारी भी एक्शन में हैं. अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के साथ बैठक हो चुकी है. टैक्सी चालकों से भी बातचीत की जा चुकी है. इस बार भीमताल और भवाली से टैक्सी सेवा से दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कैंची धाम पहुंचाया जाएगा.
भीमताल और भवाली में अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. यहां से हल्द्वानी और कालाढूंगी की तरफ से आने वाली बसों और शटल सेवाओं को रोक कर यात्रियों को टैक्सी से आगे भेजा जाएगा.
देश भर से आने वाले भक्तों की आस्था का केंद्र बन चुका कैंची धाम मंदिर हर दिन हजारों लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. हर साल 15 जून को यहां पर विशाल मेला लगता है. लेकिन इस बार मेले से पहले ही भीड़ का आलम है. लोग बाबा के दर्शन को उमड़ रहे हैं. जिससे पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है. ऐसे में हर विभाग अपने हिसाब से तैयारी करने में जुट गया है. ताकि भक्तों को परेशानी न हो और मेला शांतिपूर्ण ढंग से निपट जाए.