shishu-mandir

मूलाकोट में रामलीला का हुआ समापन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

 

new-modern
gyan-vigyan

चंपावत। कड़कड़ाती ठंड में चंपावत जिले के मूलाकोट में चल रही रामलीला का समापन हो गया है। रामलीला के अंतिम दिन रावण अपनी बची खूची सेना लेकर राम से युद्व करने गया। राम रावण के युद्ध में राम ने रावण का वध कर दिया। इसके बाद भगवान राम ने लंका का राज्य विभीषण को सौंप दिया। और भगवान राम, सीता, लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापस आ गये। राम के अयोध्या वापस लौटने पर लोगो ने दिये जलाकर खुशिया मनाई।

कड़कड़ाती ठंड में भी रामलीला का आनंद लेने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस मौके पर सामाजिम कार्यकर्ता केशर अधिकारी ने रामलीला में सहयोग करने वाले सभी लोगों को शाल उढाकर सम्मानित किया गया। रामलीला समिति के अध्यक्ष बजीर सिंह,लाल सिंह,खुशाल सिंह,योगिता राणा,पूरन भट्ट आदि को भी सम्मानित किया गया।