बॉलीवुड से एक दुख भरी खबर आई है जिसने हर किसी का दिल दुखा दिया है। फिल्म और टीवी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके अभिनेता मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद इंडस्ट्री से लेकर आम लोग तक सब हैरान हैं। मुकुल देव सिर्फ चौवन साल के थे जब उन्होंने आखिरी सांस ली।
मिली जानकारी के मुताबिक वो पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे और अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। बाईस मई की रात उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया।
मुकुल देव अभिनेता राहुल देव के भाई थे और उन्होंने कई फिल्में टीवी सीरियल्स वेब शो और म्यूजिक वीडियो में काम किया था। उन्होंने अपने काम से इंडस्ट्री में खास जगह बनाई थी। उनकी मौत की खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
उनके साथ फिल्म सन ऑफ सरदार में काम कर चुके विंदू दारा सिंह ने ये पुष्टि की है कि मुकुल अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने बताया कि अपने माता पिता की मौत के बाद से मुकुल अकेले रहने लगे थे किसी से मिलते जुलते नहीं थे और धीरे धीरे परेशान रहने लगे थे।
विंदू दारा सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उनकी हालत और बिगड़ गई थी और वो अस्पताल में भर्ती थे। उनके भाई और जो लोग उन्हें जानते थे उनके लिए ये बहुत बड़ा दुख है।
एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल जो उनकी दोस्त भी थीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर दुख जताया है। उन्होंने बताया कि मुकुल कभी अपनी तबीयत के बारे में किसी से बात नहीं करते थे। उनके दोस्तों का एक ग्रुप था जहां वो कभी कभी बात करते थे। दीपशिखा ने कहा कि जब सुबह उन्होंने ये खबर सुनी तो बार बार मुकुल को फोन करती रहीं लेकिन जवाब नहीं मिला।
मुकुल देव ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म दस्तक से की थी जहां उन्होंने एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया था। इस फिल्म से सुष्मिता सेन ने भी फिल्मों में कदम रखा था।
मुकुल दिल्ली के रहने वाले थे और वहीं उनकी परवरिश हुई थी। उनके पिता पुलिस अधिकारी थे और अब इस दुनिया में नहीं हैं। मुकुल पायलट की ट्रेनिंग भी ले चुके थे लेकिन उन्होंने एक्टिंग को चुना और लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। अब उनके जाने से वो जगह खाली हो गई है जिसे भर पाना आसान नहीं होगा।