Almora- आशा कार्यकर्तियों का आंदोलन जारी, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

cf834c91ce6fb9aaaff3e0ced6a079e6

holy-ange-school

अल्मोड़ा, 6 अगस्त 2021
आशा कार्यकर्ताओं ने आज शुक्रवार को 13वें दिन भी प्रदर्शन जारी रखा। जिसमें कार्य बहिष्कार का आज पांचवा दिन था। इस दौरान आशा वकर्स ने उनकी मांगों पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगया और अभी तक सरकार ने उनकी कोई सुध न लिए जाने पर रोष जताया।  

ezgif-1-436a9efdef

अल्मोड़ा में इस आंदोलन को आज विभिन्न राजनैतिक दलों व जनसंगठनों ने अपना समर्थन व्यक्त किया है। आशा वकर्स का कहना है कि उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से सरकार को भेजा है। खुद मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह माना कि आशाओं के बिना स्वास्थ्य विभाग का कार्य संभव नहीं है। सरकार को उनकी मांगों का शीघ्र समाधान निकाले। वरना आशा कार्यकर्ताओं को आंदोलन इसी प्रकार जारी रहेगा। 

समर्थन देने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, जनवादी महिला समिति की प्रांतीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय कमेटी सदस्य सुनीता पांडे, सीसीटू के जिला सचिव आरपी जोशी, किसान सभा के जिलामंत्री, दिनेश पाण्डे, आम आदमी पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष अमित जोशी शामिल थे।

धरने में ममता तिवाड़ी, पूजा बगड़वाल, दीपा वर्मा, आनंदी मेहरा, विजय लक्ष्मी, किरन आर्या, तुलसी देवी, भगवती कपकोटी, दया आर्या, किरन शाह, भगवती आर्या, सरस्वती नेगी, चंद्रा बिष्ट, विमला रावत, बसंती देवी के अतिरिक्त अनेकों आशा कार्यकर्ता शामिल रही।

Joinsub_watsapp