shishu-mandir

Almora- आजादी का अमृत महोत्सव: राजकीय संग्रहालय में लगाई गई प्रदर्शनी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 6 अगस्त 2021

saraswati-bal-vidya-niketan

भारत की स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों से सम्बन्धित राजकीय संग्रहालय, अल्मोड़ा के सभागार में लगायी गयी।

यह प्रदर्शनी 15 अगस्त 2022 तक लगी रहेगी, साथ ही जनपद के विकास खण्ड एवं तहसील स्तर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगायी जायेगी। जिसमें सम्बन्धित क्षेत्रों के स्कूल विद्यालयों के विद्यार्थियों का भ्रमण कराया जायेगा।

राजकीय संग्रहालय, अल्मोड़ा में आयोजित बैठक में प्रभारी, राजकीय संग्रहालय डॉ. चन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि अनेक स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के छायाचित्र, जीवन परिचय संग्रहालय में उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों एवं परिजनों से अनुरोध किया है कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के छायाचित्र एवं जीवन परिचय संग्रहालय में उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि उनके छायाचित्र एवं जीवन परिचय को प्रदर्शित किया जा सके। 

बैठक में अखिलेश कुमार मौर्या, सुरेन्द्र सिंह, जन्मेजय तिवारी, रवि बिष्ट, शिवराज सिंह, भगवती बिष्ट, भारत वाल्मिकी आदि मौजूद रहे।