shishu-mandir

Uttarakhand News- पर्वतीय पत्रकार एसो. की तहसील इकाईयों का गठन

Newsdesk Uttranews
3 Min Read


पिथौरागढ़ सहयोगी, 7 अगस्त 2021

new-modern
gyan-vigyan

 जिले में पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाइयों का सर्वसम्मति से गठन किया गया। शनिवार को सूचना विभाग के सभागार में आयोजित हुई एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक में तहसील इकाइयों के प्रस्तावित पदाधिकारियों के नामों पर मुहर लगी।

saraswati-bal-vidya-niketan

इसके तहत तहसील डीडीहाट-कनालीछीना सहित अस्कोट और तीतरी को मिलाकर एक इकाई का गठन किया गया, जिसके लिए संजू पंत को अध्यक्ष, केबी पाल उपाध्यक्ष, बिजेंद्र मेहता सचिव, दीवान सिंह भंडारी उपसचिव, राजेंद्र सामंत कोषाध्यक्ष, आरके जोशी को इवेंट मैनेजर का दायित्व दिया गया। 

मुनस्यारी-बंगापानी और मदकोट को मिलाकर बनाई गई इकाई के लिये देवेंद्र सिंह देवा अध्यक्ष, पवन बत्रा उपाध्यक्ष, जगदीश उप्रेती सचिव तथा रमेश धामी को उपसचिव चुना गया गया।

धारचूला तहसील में जौलजीबी और बलुवाकोट को मिलाकर बनाई गई इकाई के लिए तेज सिंह गुंज्याल को अध्यक्ष, शालू दताल उपाध्यक्ष, नदीम परवेज सचिव, संतोष दरियाल उपसचिव, हरीश चंद्र ओझा कोषाध्यक्ष तथा नीरज मेहता को इवेंट मैनेजर चुना गया।

इसके अलावा बेरीनाग-गंगालीहाट तहसील इकाई में गणाई व धरमघर क्षेत्र को शामिल करते हुए सुधीर राठौर को अध्यक्ष, किशन पाठक और गोविंद भंडारी को उपाध्यक्ष, प्रदीप महरा को सचिव, महेश पाठक संयुक्त सचिव, कुंदन मेहता कोषाध्यक्ष व कैलाश चन्याल को इवेंट मैनेजर का दायित्व सौंपा गया। 

थल-नाचनी इकाई के लिये जीवन दानू को अध्यक्ष, महेंद्र जंगपांगी को उपाध्यक्ष, अर्जुन सिंह रावत सचिव, बसंत चौसाली उपसचिव, सुंदर सिंह बथियाल कोषाध्यक्ष व त्रिभुवन जोशी को इवेंट मैनेजर चुना गया। सभी इकाईयों में वरिष्ठ लोगों को संरक्षक तथा सदस्य भी मनोनीत किये गए हैं। 

बैठक में यह भी तय किया गया कि संगठन की ओर जल्द जिलाधिकारी से मिलकर प्रेस क्लब के गठन को लेकर वार्ता की जाएगी। बैठक में संगठन के अध्यक्ष विजय वर्धन उप्रेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंडल सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, दिनेश पंत, उपसचिव राकेश पंत, अशोक पाठक, मीडिया प्रभारी पंकज पांडेय, गौरव बिष्ट, आय व्यय निरीक्षक बृजेश तिवारी, इवेंट मैनेजर पंकज पांडेय, कोषाध्यक्ष राजेश पंगरिया सहित योगेश पाठक, यशवंत महर, विपिन गुप्ता, ललित बिष्ट और मनीष चौधरी मौजूद थे।