shishu-mandir

Champawat- तत्काल करा लें राशन कार्डों का सत्यापन, बोले डीएम

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

9992cc98484ab3cab8dd9c3dba8ac8d1
चम्पावत, 7 अगस्त 2021

new-modern
gyan-vigyan

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया है कि पात्रता अनुसार राशन कार्ड धारकों का सत्यापन किया जा रहा है। कहा कि जांच के दौरान अपात्र परिवारों के राशन कार्डों को निरस्त किया जायेगा। 

saraswati-bal-vidya-niketan

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (अन्त्योदय एवं प्राथमिक परिवार) के अन्तर्गत ऐंसे परिवार आते हैं, जिनकी मासिक आय 15 हजार रूपये से कम हो।

जबकि अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तर्गत ऐसे परिवार आता है जिसका संचालन मुखिया के तौर पर विधवा महिला, असाध्य रोग से पीड़ित व्यक्ति, दिव्यांगता से पीड़ित अथवा 60 वर्ष से अधिक आयु के निराश्रित हो और उनकी आय का साधन न हो।

जिलाधिकारी तोमर ने बताया कि राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत ऐसे परिवार आते हैं जिनकी वार्षिक आय 5 लाख रूपये से कम हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि अपात्र राशन कार्डधारक अपना राशन कार्ड निरस्त करा ले।  कहा कि सत्यापन के उपरान्त कार्ड धारक का कार्ड पात्रता के अनुरूप नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन पात्र परिवारों का राशन कार्ड न बना हो वह आवश्यक अभिलेख अपने निकटतम पूर्ति निरीक्षक कार्यालय तथा जिला पूर्ति कार्यालय में जमा करवाकर अपने राशन कार्ड बनवा ले।