नई दिल्ली से खबर है कि भारत ने पाकिस्तान के सौ से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है। यह जानकारी गुरुवार को बुलाई गई ऑल पार्टी मीटिंग में दी गई है। सरकार ने बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। बीते बुधवार को भी सेना प्रमुख ने साफ कहा था कि पिक्चर अभी बाकी है।
बताया गया है कि यह ऑपरेशन छह और सात मई की रात को शुरू हुआ था। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के अंदर नौ अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की थी। ऑपरेशन की जानकारी तमाम राजनीतिक पार्टियों को देने के लिए केंद्र सरकार ने आज एक अहम बैठक बुलाई थी।
जो बातें सामने आई हैं, उसके मुताबिक सरकार ने अभी मारे गए आतंकियों की सटीक संख्या तो नहीं बताई है। लेकिन इतना जरूर कहा है कि सौ से ज्यादा आतंकवादी मारे जा चुके हैं और यह सिलसिला अब भी जारी है। सरकार ने साफ किया है कि आंकड़ों को लेकर अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाज़ी होगी, क्योंकि ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।
सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि भारत तब तक कोई भी अतिरिक्त कदम नहीं उठाएगा, जब तक पाकिस्तान की ओर से कोई उकसावे वाली हरकत न की जाए। यह बात प्रधानमंत्री पहले ही साफ कर चुके हैं कि हमला करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा और जो उन्हें पनाह देते हैं, उन्हें भी सबक सिखाया जाएगा।