प्रेमी के सीने में प्रेमिका ने मारा चाकू, लिव इन रिलेशनशिप का हुआ दर्दनाक अंत, अक्टूबर में होनी थी शादी

Advertisements Advertisements रायपुर क्षेत्र में लिविंग रिलेशन में रहकर प्रेमी के सीने में चाकू मारने वाली प्रेमिका को रायपुर थाना पुलिस ने खुडबुड़ा से गिरफ्तार…

Screenshot 20250508 084812 Google 1
Advertisements
Advertisements

रायपुर क्षेत्र में लिविंग रिलेशन में रहकर प्रेमी के सीने में चाकू मारने वाली प्रेमिका को रायपुर थाना पुलिस ने खुडबुड़ा से गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस का कहना है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद प्रेमी के सीने में चाकू अचानक लग गया। थाना अध्यक्ष रायपुर प्रदीप नेगी ने बताया कि नथनपुर नेहरू कालोनी निवासी अजय रावत (27 वर्ष) का राधिका सिंह निवासी खुड़बुड़ा से प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते दोनों एक साल से नेहरूग्राम में लिव इन में रह रहे थे।


26 अप्रैल की शाम दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान सब्जी काटने वाला चाकू अजय के सीने में लग गया। गंभीर रूप से घायल अजय को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


बताया जा रहा है जून में दोनों की सगाई होनी थी और अक्टूबर में शादी निश्चित की गई थी। थाना अध्यक्ष रायपुर का कहना है कि मृतक युवक अजय के पिता देवेंद्र प्रताप सिंह की शिकायत पर राधिका सिंह के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी साक्ष्य जताने के बाद महिला को भी गिरफ्तार किया गया।