शनिवार को देश के पांच राज्यों और एक केंद्र शासित क्षेत्र में ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल कराई जा रही है। ये अभ्यास गृह मंत्रालय के निर्देश पर किया जा रहा है। इसमें जम्मू कश्मीर पंजाब हरियाणा राजस्थान गुजरात और चंडीगढ़ शामिल हैं। इस दौरान लोगों से कहा गया है कि वो घबराएं नहीं क्योंकि ये सिर्फ एक तैयारी है किसी इमरजेंसी की स्थिति से निपटने की।
ड्रिल के दौरान सभी जगह लाइटें बंद रखी जाएंगी। कई जगहों पर ब्लैकआउट रहेगा और सायरन भी बजाए जाएंगे। इस ड्रिल का मकसद ये देखना है कि किसी आपदा या युद्ध जैसी स्थिति में देश की तैयारियां कैसी हैं और क्या किसी सिस्टम में कोई कमी तो नहीं।
पंजाब सरकार की ओर से बताया गया है कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी इलाकों में ब्लैकआउट लागू रहेगा। इस ड्रिल में एनडीआरएफ सिविल डिफेंस पुलिस स्वास्थ्य विभाग और दूसरी इमरजेंसी टीमें शामिल रहेंगी।
अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर में रात आठ बजे से साढ़े आठ बजे तक मॉक ड्रिल होगी जबकि चंडीगढ़ में आठ बजे से दस मिनट तक ब्लैकआउट रहेगा। हरियाणा सरकार ने अपने सभी बाइस जिलों में ये अभ्यास कराने की बात कही है।
हरियाणा में ये ड्रिल शाम पांच बजे से शुरू होगी। वहीं जम्मू कश्मीर प्रशासन ने साफ किया है कि इस दौरान अस्पताल और एंबुलेंस जैसी सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी।
प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है ताकि इस अभ्यास के जरिए तैयारियों को परखा जा सके और जहां कमी हो वहां सुधार किया जा सके।