shishu-mandir

मांगों को लेकर शासन—प्रशासन पर बरसे दुग्ध उत्पादक, चौघापाटा गांधी पार्क में दिया एकदिवसीय धरना, सीएम समेत कई उच्चाधिकारियों को भेजा ज्ञापन

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि दिये जाने तथा समय से दुग्ध मूल्य दिये जाने समेत तमाम मांगों को लेकर दुग्ध उत्पादकों ने चौघानपाटा गांधी पार्क में धरना दिया। मांगों की अनसुनी पर दुग्ध उत्पादक सरकार पर जमकर बरसे। शासन—प्रशासन स्तर पर घोर उपेक्षा का आरोप लगाया।
धरने में वक्ताओं ने कहा कि विगत माह में कई बार दुग्ध संघ अल्मोड़ा सहित डेरी विकास से जुड़े अनेक अधिकारियों को ज्ञापन व वार्ताओं के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया गया लेकिन जहां दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन की राशि अक्टूबर 2018 से नहीं दी गयी है वही, सचिव प्रोत्साहन की राशि मार्च 2019 तक ही दी गयी है। यही नही अक्टूबर 2016 से मार्च 2017 तक की दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन की धनराशि कांग्रेस भाजपा की राजनीति की भेट चढ़ गयी है। मांगो को लेकर अंत में एक सीएम व दुग्ध विकास मंत्री सहित अनेक उच्चाधिकारियों ज्ञापन प्रेषित किये गये। भेजे गये ज्ञापन में दुग्ध उत्पादकों ने दुग्ध क्रय मूल्य 40 रूपये प्रतिलीटर करने, हैडलोड 1 रूपया प्रतिलीटर प्रति किमी देने, सचिव प्रोत्साहन 1 रूपया प्रतिलीटर दिये जाने, पशु आहार की बढ़ी कीमत वापस लेने, बढ़ी हुई कीमत के बराबर सरकारी अनुदान बढ़ाने, दुग्ध उत्पादकों का भुगतान समय से किये जाने हेतु सरकार से आर्थिक सहायता दिए जाने तथा दुग्ध संघ स्तर पर कठोर वित्तीय अनुशासन की मांग करते हुए कुछ कर्मचारियों को वेतन से अतिरिक्त दिये जा रहे भत्तों की कटौती तथा वसूली की मांग की गयी। ज्ञापन मे प्रबंध कमेटी सदस्यों एवं कुछ कर्मचारियों को 600 रूपया प्रतिमाह मोबाइल बिल दिये व मनमाना यात्रा भत्ता दिये जाने पर भी आपत्ति प्रकट करते हुए उन्हें अनुमन्य यात्रा भत्ता एवं मोबाइल कम्पनियों की वास्तविक दर का ही भुगतान किये जाने की मांग की गयी है। धरने में आनन्द सिंह बिष्ट, गिरीश चन्द्र खोलिया, ब्रह्मानंद डालाकोटी, शिवराज बनौला, नवीन चन्द्र डालाकोटी, बसन्त बल्लभ जोशी, गोविन्द प्रसाद आर्य, प्रताप सिंह, विपिन हरबोला, जगदीश राम, हीरा सिंह, बहादुर राम, दीपा बिष्ट, गंगा तिवारी, चम्पा बिष्ट, लीला बिष्ट, हीरा बिष्ट, पुष्प आर्या, हेमा बिष्ट, दया सनवाल आदि मौजूद थे।

new-modern
gyan-vigyan