देहरादून। राजधानी के रायपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां लिव-इन रिलेशन में रह रहे युवक की उसकी महिला साथी द्वारा चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान अजय सिंह रावत के रूप में हुई है, जबकि आरोपी युवती का नाम राधिका सिंह बताया गया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने युवती पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
रायपुर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह नेगी ने बताया कि यह घटना 26 अप्रैल की शाम को रायपुर क्षेत्र के सिद्ध विहार फेज-2, नेहरूग्राम में हुई। अजय सिंह रावत, नत्थनपुर, रायपुर निवासी देवेंद्र पाल सिंह रावत का बेटा था। पुलिस को दी गई शिकायत में देवेंद्र पाल सिंह रावत ने बताया कि उनका बेटा अजय, खुड़बुड़ा निवासी राधिका सिंह से प्रेम करता था और दोनों पिछले एक वर्ष से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
मृतक के पिता देवेंद्र पाल सिंह रावत ने एफआईआर में आरोप लगाया कि राधिका ने नशे की हालत में अजय के सीने में चाकू मार दिया।
अजय को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अधिक खून बह जाने के कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।एफआईआर में कहा गया है कि राधिका ने झगड़े के दौरान गुस्से में आकर चाकू घोंपा। उन्होंने यह भी कहा कि राधिका ने एंबुलेंस बुलाने में जानबूझकर देर की और घटना की सूचना परिजनों को नहीं दी, जबकि उनका घर घटनास्थल से महज पांच मिनट की दूरी पर है।
मृतक के परिजनों ने शक जाहिर करते हुए कहा कि वारदात के दिन कि राधिका अकेले नहीं थी और उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी इस वारदात में शामिल हो सकता है, क्योंकि राधिका को कोई भी चोट नहीं आई, जबकि अजय के चेहरे पर नाखूनों के निशान और शरीर पर घाव थे। पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतल और चाकू बरामद हुआ है।
रिश्ता होने के बावजूद उठे कई सवाल
परिजनों ने बताया कि अजय और राधिका के रिश्ते से दोनों परिवार सहमत थे और उनकी सगाई 7 जून को तथा शादी 2 अक्टूबर को तय हुई थी। बावजूद इसके, परिजनों का कहना है कि राधिका अजय पर पैसों के लिए दबाव बना रही थी और उसे ब्लैकमेल भी कर रही थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि कि राधिका ने अस्पताल में खुद को अजय की पत्नी बताया, लेकिन कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी।
302 में मुकदमा दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत राधिका सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह नेगी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। साथ ही, कॉल डिटेल्स, घटनास्थल की परिस्थितियों और फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।