चुनाव आते—आते उत्तराखण्ड सरकार ने अपना पिटारा खोल दिया है। इस बार मंत्रीमंडल ने ओर हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेजों में फीस को कम कर दिया है। अब 50 हजार में एमबीबीएस की पढ़ाई हो सकेंगी।
बताते चले कि उत्तराखण्ड में भाजपा की ही त्रिवेंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में इन कॉलेजों में बांड से पढ़ाई बंद कर दी थी। उससे पहले पढ़ाई पूरी करने के बाद राज्य में न्यूनतम 5 वर्ष तक सेवायें देना जरूरी था। धामी मंत्रीमंडल ने इस प्रस्ताव को सैद्वांतिक मंजूरी दे दी है। इस निर्णय गरीब और मेधावी बच्चों को एमबीबीएस की पढ़ाई में मदद मिलेगी।