अभी अभीपिथौरागढ़

सेक्सटॉर्शन चलाने वाले गैंग का मुख्य अभियुक्त राजस्थान से दबोचा

Main accused of sextortion gang arrested from Rajasthan

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पिथौरागढ़। देशभर में सेक्सटॉर्शन चलाने वाले गैंग के मुख्य अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गैग के 7 सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
विगत 28 जुलाई को लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति ने पिथौरागढ़ साइबर सेल में एक तहरीर दी। बताया कि किसी अनजान मोबाइल नम्बर से उनको अश्लील वीडियो कॉल आया और किसी व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी बनकर उन्हें डराया धमकाया तथा ब्लैकमेल करते हुए 45 लाख 43 हजार रूपयों की ठगी की है।


मामले में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार एक टीम गठित की गयी। टीम ने साइबर सेल की मदद से मामले से सम्बन्धित अभियुक्त महावीर गुज्जर उर्फ पवन उम्र 24 वर्ष पुत्र विजेन्दर निवासी दिल्ली दरवाजा, थाना कामा, जिला डीक, राजस्थान को गत दिवस कामा, राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अभियुक्त अजीत पुत्र रामहंस निवासी उझानी खादर, जिला मथुरा को पिछले दिनों मथुरा से गिरफ्तार किया जा चुका है।


इस साल अब तक 5 मामले सामने आए
पिथौरागढ़। इस साल जनपद पुलिस को अब तक सेक्सटॉर्शन के कुल 5 मामले प्राप्त हुए हैं, जिनमें 49 लाख 6 हजार 939 रुपयों की धोखाधड़ी हुई है। इनमें पुलिस अब तक 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि 1 प्रकरण में 45 हजार से अधिक की धनराशि वापस कराई है।


इस तरह लोगों को बनाते हैं शिकार
पिथौरागढ़। वर्तमान में सेक्सटॉर्शन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसमें साइबर ठग फेक आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। फ्रेन्डली माहौल बनाने के बाद अश्लील बातें की जाती हैं। कुछ देर या कुछ दिन बाद अश्लील वीडियो कॉल करके न्यूड तस्वीरें व वीडियो दिखाई जाती है। फिर इन्ही रिकॉर्डेड वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग की जाती है। पिथौरागढ़ पुलिस ने आम जनता से अपील है कि सेक्सटॉर्शन के झांसे में न आयें। किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेन्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें और न ही अनजान नम्बर से वीडियो चैट करें। अन्यथा आप सेक्सटॉर्शन का शिकार हो सकते हैं।

Related posts

इतिहास के आईने में 2 मार्च

करण वी ग्रोवर ने बहुत प्यार करते हैं में एक फिल्म सुपरस्टार की भूमिका निभाई

Newsdesk Uttranews

उन्हें डर था कि मैं लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को सेना प्रमुख नियुक्त कर दूंगा : इमरान

Newsdesk Uttranews