अल्मोड़ा। क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल के जवानों की ओर से आज अल्मोडा शहर के बीच स्थित चौघानपाटा में बैंड शो कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एसएसबी के कई अधिकारी और जवान शामिल रहे।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में जवानों ने देशभक्ति गीतों और पहाड़ी मशहूर गीत- बेडू पाकू आदि से संबंधित धुन बजाकर लोगों को मंत्रमुक्ध कर दिया। बैंड दल के मास्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में जवानों ने बैंड शो में अलग-अलग धुनों का प्रदर्शन किया। जिसकी लोगों ने भी जमकर तारीफ की। यहां उप कमाडेंट शैलेश कुमार सिंह, दिवाकर भट्ट, सहायक कमांडेट सागर जोशी, जगदीश, उदय भान सिंह, दर्शन सिंह समेत कई जवान मौजूद रहे।