shishu-mandir

दहशत: अल्मोड़ा के गांवों में गुलदार(leopard) का आतंक, घर के पास चर रही गाय को दो गुलदारों (leopard)ने बनाया निवाला

उत्तरा न्यूज डेस्क
4 Min Read

गुलदार(leopard) के आतंक से स्कूली बच्चों में भी दहशत

अल्मोड़ा, 12 मार्च – अल्मोड़ा से 35 किलोमीटर दूर डालाकोट गाव में गुलदार (leopard)के आतंक से लोगों का जीना मुहाल हो गया है|

new-modern
gyan-vigyan
puran chandra pandey

आज गांव के बीचों बीच ग्रामीण गिरीश डालाकोटी की गाय को दो गुलदारों (leopard)ने दिन दहाड़े अपना निवाला बना डाला|

saraswati-bal-vidya-niketan
puran singh kaira

जानकारी के अनुसार दिन में घर से थोड़ी दूरी पर बंजर खेतो मे चर रही गाय पर दो गुलदारों (leopard)द्वारा एक साथ हमला कर दिया|

sohan singh majila

लोगों के वहां पहुंचने तक गुलदार(leopard) गाय को अपना निवाला बना चुका था| बताया यह भी जा रहा है कि दो गुलदारों के अलावा उनके साथ दो-तीन शावक भी आसपास ही घूम रहे हैं|

deep tewari

दिन दहाड़े गुलदारों द्वारा गाय पर हमला किये जाने से ग्रामीणों मे काफी दहशत व्याप्त है उल्लेखनीय है कि यह गाय उसी क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहा विगत एक वर्ष के अंतराल मे चार लोगो को भी गुलदार अपना निवाला बना चुका है|

bhupal singh chilwal

लोगों का कहना है कि समीप ही इंटर काँलेज भी है जिससे लोगों में के मन में बच्चों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है|

क्षेत्र के ग्रामीणों ने अनेक बार जिला प्रशासन व वन विभाग को पत्र भेजकर क्षेत्र मे गुलदारों के आतंक के बारे मे जानकारी दी गयी किन्तु शासन प्रशासन के द्वारा इस सम्बन्ध मे कोई कार्यवाही नही की गयी जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को अपनी जान माल की हानि से भुगतना पड़ रहा है |

उत्तराखण्ड क्रांति दल के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी व जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने प्रभावित परिवार को उचित मुवावजा दिए जाने के साथ ही क्षेत्रीय जनता को गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाये जाने की मांग की है |

उन्होंने कहा है कि यह घटना जहां पर हुई है यह राजकीय इण्टर कालेज नगरखान व प्राथमिक विद्यालय के समीप है इस रास्ते दशों धनियान डालाकोट सहित अनेक गॉवों के बच्चे इन विद्यालयों मे पढ़ने आते है |

उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षाओ के चलते आजकल इस मार्ग पर अन्य अनेक बच्चों का आवागमन हो रहा है आसपास के क्षेत्र मे बच्चों की आवाजाही को देखते हुए यहा प्रयाप्त सुरक्षा व्यवस्था किये जाने की मांग भी उक्राद नेताओं ने की है।

उक्राद नेताओं ने डालाकोट गाव के आसपास बेतरतीब तरीके से फ़ैल गयी कुरी की झाड़ियों को कटवाये जाने की भी मांग शासन प्रशासन से करते हुए कहा है कि ये झाड़ियां गुलदार अन्य जंगली जानवरों के भी छुपने का स्थान बनी हुई है जिससे लोगो को जानमाल एवं कृषि उपज की भी क्षति हो रही है जिसकी वजह से ग्रामवासियो ने गांव मे कृषि भूमि को बंजर छोड़ दिया है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1