यहां गहराया गुलदार का आतंक,सांझ ढलते की घरों में दुबकने को मजबूर हैं लोग

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

पाटी सहयोगी| पाटी तहसील के मूलाकोट, अमौली, पटनगांव डुंगराकोट, चौड़ाशौंन गांवमें पिछले दस दिनों से गुलदार का आतंक बना है।
चौड़ाशौन गांव में गुलदार द्वारा तीन बकरियों को मार दिया है।इसके बाद लोग गुलदार के डर से डरे सहमे हैं| हालत यह है कि शाम होते ही लोग दरवाजा बंद कर अपने घरों में बंद होने को मजबूर हैं क्योंकि दिन ढ़लते ही गुलदार मानव बस्तियों में घुस रहे हैं, लोगों को पालतू मवेशियों के अतिरिक्त छोटे व स्कूली बच्चों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है|और उन्होंने वन विभाग से इसे पकड़ने की मांग की है| बताया जा रहा है कि यह मांदा है और इसने इन गांवों के आसपास झाड़ी में शावकों को जन्म दिया है। कुछ शावक इससे बिछड़ गए हैं तब यह रात दिन घुमती रहती है ऐसा वहां निवासी ग्रामीणों का कहना है। हालांकि अभी तक किसी ग्रामीण को कोई नुक़सान नहीं पहुंचाया है। लेकिन फिर भी लोग डरे हुए हैं।

holy-ange-school
Joinsub_watsapp