यूपी के बरेली के किला थाना के चावल मंडी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यह घटना जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल यहां पांच बंदरों को मार डाला गया जिसके बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस और पीपुल फॉर एनिमल्स (पीएफए) संस्था के सदस्य मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई (भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान) भेज दिया।
इस घटना के बाद बंदरों का पोस्टमार्टम भी किया गया और रिपोर्ट में बड़ा खुलासा भी हुआ। बताया गया कि बंदरों को जहर देकर नहीं मारा गया बल्कि उन्हें बेरहमी से पीटा गया है। उनके शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं और हड्डियां भी टूटी हुई दिखाई दे रही है और कई अंदरूनी अंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त है।
इससे यह पता चलता है कि उन्हें पीटा गया है।
दरअसल, पिछले कुछ समय से किला चावल मंडी में बंदरों की संख्या लगातार बढ़ रही थी।
व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की थी कि बंदर उनके व्यापार को नुकसान पहुंचा रहे हैं। दोपहर अचानक खबर आई कि एक अनाज व्यापारी की दुकान के पीछे चार-पांच बंदर बेहोश पड़े हैं।
यह खबर फैलते ही अफवाह फैल गई कि बंदरों को जहर देकर मारा गया है। इसके बाद मौके पर व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।