दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में स्थित सबद अपार्टमेंट में आग लगने की घटना सामने आ रही है। अपार्टमेंट के सातवें मंजिल पर अचानक आग लग गई जिससे पूरी आसमान धुआं धुआं हो गया।
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और आग की लपटे भी काफी तेज हो गई। इस हादसे में अपनी जान बचाने के लिए बालकनी से कूदे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जिसमें 10 साल के दो बच्चे और उनके पिता शामिल है फिलहाल मौके पर आठ दमकल गाड़ियां आग बुझाने पहुंची थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्वारका सेक्टर 13 में स्थित सबद अपार्टमेंट में भयानक आग लग गई। इस दौरान अपार्टमेंट में कई लोगों के फंसे हुए थे। लोग खुद को बचाने के लिए बालकनी पर आ गए, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी।
खुद को आग से बचाने के लिए दो बच्चे (एक लड़का और एक लड़की, दोनों की उम्र 10 साल) बालकनी से कूद गए। इसके बाद बच्चों के पिता यश यादव (35) ने भी जान बचाने के लिए बालकनी से छलांग लगा दी। इसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
सबद अपार्टमेंट के साथ में मंदिर पर आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंच गई और आग बुझाने में लगी रही। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।