NDA 2021 Exam- ऑनलाइन परीक्षा की तिथि हुई घोषित, ऐसे करे अप्लाई

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

82725dcf466f209e2cd3b19e6fbd77ba

holy-ange-school

दिल्ली। 13 जून 2021- भारतीय सेना- इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। UPSC द्वारा NDA Exam 2021 का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून है तथा ऑनलाइन परीक्षा 5 सितम्बर 2021 को आयोजित होगी।

ezgif-1-436a9efdef

जारी विज्ञापन के अनुसार आर्मी विंग हेतु किसी भी स्ट्रीम से 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण,
एयरफ़ोर्स और नेवल विंग के लिए गणित, भौतिक विज्ञान स्ट्रीम से 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण ऐसे युवा जिनका जन्म 2 जनवरी 2003 से 1 जनवरी 2006 के मध्य हुआ हो, आवेदन कर सकते हैं।

आनलाईन आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट- upsconline.nic.in तथा विज्ञापन हेतु https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Notif-NDA-NA-II-2021-Engl-09062021_0.pdf पर संपर्क किया जा सकता है।

Joinsub_watsapp