shishu-mandir

जयंती पर याद किए गए स्वर्गीय सोबन सिंह जीना(Late Soban Singh Jeena),सांसद ने कहा अब सांसद अटल आदर्श गांव योजना के तहत होगा सुनौली गांव का विकास

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

Late Soban Singh Jeena remembered on Jayanti, MP said now the development of Sunauli village in the village will be done under MP Atal Adarsh village scheme

अल्मोड़ा,04 अगस्त 2020— जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में रहे पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री स्वर्गीय सोबन सिंह जीना (Late Soban Singh Jeena)को उनकी 111वीं जयंती पर भावभीनि श्रद्धासुमन अर्पित किए गए.उनके पैतृक गांव में स्थित उनकी आदमकद मूर्ति पर कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित किए.

Late Soban Singh Jeena

ताकुला ब्लॉक के सुनौली गांव में सांसद अजय टम्टा ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्प अर्पित किए. इस मौके पर सांसद ने कहा कि सुनौली गांव का चयन सांसद अटल आर्दश ग्राम योजना के त​हत किया गया है. और इस योजना के तहत भी गांव का विकास किया जाएगा.कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल, ग्राम प्रधान सुनौली हेमन्त आर्य, लक्ष्मण सिंह, महेंद्र सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बिष्ट, दीपक बिष्ट आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

इधर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला के साथ कई कार्यकर्ताओं ने भी सुनौली में स्वर्गीय सोबन सिंह जीना(Late Soban Singh Jeena) की आदमकद मूर्ति में श्रद्धासुमन अर्पित किए.इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि वह प्रबुद्व विधि वेता कर्मठ समाज सेवी कुशल पत्रकार व सिद्वान्तों की राजनिति के मसीहा थे. उनके कार्यों और कर्मठता के कई उदाहरण हैं उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए भी कई कार्य किए और अब जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी की गई अल्मोड़ा में उनके नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है.Late Soban Singh Jeena.

Late Soban Singh Jeena


कार्यक्रम की अध्यक्षता ताकुला मण्डल अध्यक्ष भूपाल सिंह रावत ने की, तथा कार्यक्रम के संयोजक गोविन्द चौहान थे, कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट, जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहन सिंह रायल, जिलापंचायत सदस्य योगेश बाराकोटी, अमित साह मोनू, कुन्दन सिंह मेहरा, जितेश नगरकोटी, प्रदीप नगरकोटी, जगदीश डंगवाल, मीना देवी, पंकज भाकुनी, हेम लोहनी, भूधर भाकुनी, योगेश बिष्ट, देवेन्द्र भण्डारी, दीपू भाकूनी, कुन्दन नेगी, बालम सिंह सुयाल, भगवत कार्की, बलवन्त सिंह बिष्ट, राजू नेगी, मनोज सिंह, चन्दन सिंह बिष्ट, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Late Soban Singh Jeena

वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें,लिंक यहां दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw