shishu-mandir

केवी के बच्चों ने सीखा कैसे साफ रखे अपना परिवेश, स्वच्छता पखवाड़े के तहत चलाया गया गया अभियान

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा : केंद्रीय विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यालय के बच्चों ने क्षेत्र में रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया।
विद्यालय में चलाए गए इस अभियान के तहत जहां क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया वहीं विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम विद्यालय के छात्रों ने कम्यूनिटी आउट रीच कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता मार्च निकाल सफाई कार्य किया।
विद्यालय में पाठ्य सहगामी क्रिया प्रभारी घनश्याम शर्मा ने बच्चों एवं शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। अध्यापिका राधा बिष्ट ने छात्रों से अपने घर, विद्यालय, गली मोहल्ले को साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. माला तिवारी ने बताया कि यह पखवाड़ा 14 सितंबर तक चलेगा|इसके तहत हरित विद्यालय, स्वच्छता भाग ग्रहिता, व्यक्तिगत स्वास्थ्य, स्वच्छता ही सेवा है, स्वच्छता प्रदर्शनी, स्वच्छता क्रिया दिवस और स्वच्छता पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम कराए जाएंगे। इसका उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है।