shishu-mandir

जागेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी कुंजवाल ने किया विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल ने क्षेत्र के विभिन्न इलाको का दौरा कर जनसंपर्क कर वोट मांगे। उन्होने उन्यूड़ा,धौणा,मेरगांव,डोल,गौलीमहर,लमढाना आदि गांवो में लोगों से जनसंपर्क कर लोगों से उत्तराखण्ड के विकास के लिए कांग्रेस की सरकार लाने की अपील करते हुए उन्हें वोट देने की अपील की। इस दौरान दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ली।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


इस दौरान गोविंद​ सिंह कुंजवाल ने कहा कि पांच वर्षो में पूरे राज्य का विकास थम गया। कहा​ कि भाजपा ने इन पांच सालो में मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई काम नही किया।कहा कि सरकार इतनी अलोकप्रिय हो गयी कि उन्हें सिटिंग विधायको के टिकट काटने पड़ रहे है और उनके विधानसभा क्षेत्र में तो भाजपा ने प्रत्याशी ही बदल दिया। कहा कि भाजपा के लोग भी इस बात को जानते है कि उनकी सरकार ने क्या काम किया है और इसी कारण वह प्रत्याशी बदल रहे है।

कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हमेशा विकास की बात की है। उन्होने लोगों से ​उत्तराखण्ड के विकास के लिए कांग्रेस की सरकार लाने की अपील की।
सदस्यता लेने वालों में गिरीश नगरकोटी,अर्जुन रावत,धन सिंह नगरकोटी, कमल नगरकोटी ,मनीष नगरकोटी,महेंद्र सिंह फर्त्याल, सुमित नगरकोटी, हिमांशु नगरकोटी,संजय नगरकोटी, भगवत नगरकोटी, महिपाल नगरकोटी,किशन नगरकोटी,बालम नगरकोटी,दीपक नगरकोटी, संजय रावत,सूरज नगरकोटी, विजय रावत,हेमन्त रावत,सागर सिंह रावत,पंकज नगरकोटी,

पंकज फर्त्याल,ललित प्रसाद, इंदर राम,जगदीश ​सिंह फर्त्याल,भूपाल सिंह कनवाल,सोनू नैनवाल,आनन्द आर्या,महेन्द्र फर्त्याल,पुष्कर नगरकोटी,सुन्दर सिंह कपकोटी,नारायण राम,रमेश राम,हरीश बिष्ट,पंकज बिष्ट,नीरज फर्त्याल, गोविन्द बिष्ट,गौरव बिष्ट,हरीश सिंह बिष्ट,नंदन सिंह,देव राम,नंदकिशोर,जीवन सिंह अधिकारी,धरम सिंह मेर,धरम सिंह नेगी, महेंद्र सिंह रावत,दीवान सिंह नेगी, चंदन सिंह रावत, पूरन सिंह,खड़क सिंह मेर,देवराम,नवीन चंद्र, चंद्र प्रकाश आदि शामिल रहे।


क्षेत्र भ्रमण में कुंजवाल के साथ शिवराम आर्या,लाल सिंह मेर,कुंदन अधिकारी,जगदीश गिरी गोस्वामी,जगदीश राम,नरेंद्र प्रकाश,पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह मेर, रमेश मेलकानी,हेमा रावत,त्रिलोक सिंह,प्रधान प्रकाश पाण्डे,राजेंद्र सिंह बिष्ट,मनोज रावत,मोहन नगरकोटी,विनीत बोरा, कुंदन कुंजवाल,पूरन पाण्डे,नवल रावत आदि मौजूद रहे।