shishu-mandir

अल्मोड़ा में 31 अगस्त को 2 घंटे का कार्यबहिष्कार करेंगे केएमवीएन कर्मी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

8ddb7db4fe59af111ff56e1bec4225f8
 

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 29 अगस्त 2021- संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा शासन प्रशासन स्तर में वार्ता के माध्यम से समाधान न होने पर  आंदोलन किया जा रहा है।
इस क्रम में 31 अगस्त को अल्मोड़ा में 2 घंटे का कार्यबहिष्कार किया जाएगा।
संगठन  समस्त जनपदों में 26 अगस्त से
7 सितंबर तक 11:00 से 1:00 बजे तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार के साथ पौधारोपण/सफाई अभियान व जिलाधिकारी / जनप्रतिनिधियों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित करने का निर्णय ले चुका है।
इसके अगले चरण में 10 सितंबर को कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल के समस्त जनपदों में 1:00 से 5:00 बजे तक कार्य बहिष्कार के साथ पौधारोपण/सफाई अभियान व जिलाधिकारी/जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया जाएगा। मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर  12 सितंबर से निगम मुख्यालय नैनीताल एवं देहरादून मेंअनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन / क्रमिक अनशन / आन्दोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा। कार्यक्रम निम्नवत है। संगठन के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने यह जानकारी दी है। 31 अगस्त को अल्मोड़ा व टिहरी जनपद में आंदोलन होगा।
संगठन के आंदोलन तिथियों के अनुसार – 

saraswati-bal-vidya-niketan

26 अगस्त : जनपद पिथौरागढ़ जनपद पौड़ी।

28 अगस्त जनपद चपावत जनपद रुद्रप्रयाग ।

31 अगस्त जनपद अल्मोड़ा जनपद टिहरी।

2 सितंबर: जनपद नैनीताल जनपद चमोली।

14 सितंबर जनपद बागेश्वर जनपद उत्तरकाशी।