shishu-mandir

अल्मोड़ा: जन्माष्टमी पर मेहंदी प्रतियोगिता, एकता प्रथम, रूपा द्वितीय व ईशू ने पाया तीसरा स्थान

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5


 

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 29 अगस्त 2021- श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के तत्वाधान में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में   एकता साह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

saraswati-bal-vidya-niketan

द्वितीय स्थान  रूपा आर्य व तृतीय स्थान ईशु बिष्ट, व सांत्वना पुरस्कार- दिव्या,योगिता साह,मीनाक्षी बिष्ट,प्रेरणा आर्य,पूर्णिमा साह,प्रियंका बिष्ट,आशु बोरा,महक गोस्वामी,आकांशा,प्रिया आर्य,आरती भण्डारी,अर्पिता सिंह,संजना,वृन्दा साह,अंजलि कश्यप ने  जीते ।
जन्माष्टमी महोत्सव को प्रारंभ करते हुए संस्था के अध्यक्ष  राजेंद्र प्रसाद तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया व उन्होंने कहा  कि संस्था अल्मोड़ा की सांस्कृतिक विरासत को संभाले हुए हैं और हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम अपनी संस्कृति पर गर्व करें ।

जन्माष्टमी

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखकर संस्था जन्माष्टमी महोत्सव के इस कार्यक्रम को कर रही है, और आगामी दिनों में भी संस्था अल्मोड़ा की सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए जो प्रयास हो सकेंगे करेगी।

कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में प्रोफ़ेसर सोनू द्विवेदी ने कहा कि मेहंदी प्रतियोगिता में हर प्रतिभागी द्वारा बहुत ही बेहतरीन कार्य किया गया था और प्रथम द्वितीय तृतीय का निर्णय करना काफी कठिन था प्रतिभाग करने वाला हर प्रतिभागी बधाई का पात्र है, दूसरे निर्णायक त्रिभुवन गिरी महाराज द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी और निरंतर आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करें कार्यक्रम का संचालन विनीत बिष्ट द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में रोहित शाह, चंचल तिवारी, धीरज शाह, दीपक रावत, ललित मोहन साह , धरणीधर पांडे, राजा पांडे, अभय साह, कंचन बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, अर्जुन नयाल अजय साह ,संजय साह , मनोज साह, भरत गोस्वामी , राजेश शाह , योगेश जोशी,  निकिता शाह,  गीतांजलि रावत, पूजा थापा, विनोद थापा, अभय उप्रेती, बीना नयाल, मीना नेगी, प्रेमा मेर, निशा बिष्ट, रेखा आर्य,गीता जोशी, हीरा कनवाल, शरद साह,अनीमेश साह, सुबोध नयाल, आदि लोग ने प्रतिभाग किया।