छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में एक्सप्रेस में विस्फोट होने से एक किसान की काफी दर्दनाक मौत हो गई। फ्रिज में हुए ब्लास्ट की जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हड़कंप मच गया
बताया जा रहा है कि धमाके में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया लेकिन किस ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।
खैरागढ़ के छुईखदान क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोरमपुर में घर में रखे एक फ्रिज में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में 52 वर्षीय किसान श्रीराम वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
आपको बता दे कि किस श्री राम वर्मा रोज की तरह फ्रिज से सामान लेने के लिए गए थे। जैसे उन्होंने फ्रिज का दरवाजा खोला फ्रिज में विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि इस धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी की मौके पर ही किसान के दोनों पैर उखड़ गए। इसके साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोटे आ गई।
धमाके की आवाज सुनकर परिजन और गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और श्रीराम वर्मा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया , जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
अत्यधिक रक्तस्राव और आंतरिक चोटों की वजह से किसान ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।