shishu-mandir

काली कुमाऊं के जिला अस्पताल में पसरी गंदगी

editor1
1 Min Read

सुभाष ज़ुकरिया

चम्पावत। काली कुमाऊं का जिला अस्पताल स्वच्छता के अभाव में बदहाल है। साफ सफाई के अभाव में शौचालय की स्थिति बद से बद्तर हो गई है। शौचालय में बिखरी गंदगी जिला अस्पताल प्रशासन की पोल खोल रही है।

दूरदराज क्षेत्रों से मरीज इस जिला अस्पताल में अपने रोगों को दूर कराने के लिए आते हैं लेकिन अस्पताल के शौचालय में फैली गंदगी से मरीज का दूसरी बीमारी की चपेट में आना स्वाभाविक है। जिले के इस अस्पताल में प्रतिदिन सीमांत क्षेत्रों से सैकड़ों मरीज पहुंचते हैं।

मरीजों एवं तीमारदारों के सामने शौचालय एक अदद समस्या बनी हुई है। शौचालय के भीतर की गंदगी इतनी फैली हुई है कि नाक में रुमाल लगाकर शौचालय में प्रवेश करना पड़ रहा है ।दूरदराज क्षेत्रों से आए हुए मरीज एवं तीमारदारों के लिए भी पसरी गंदगी गंभीर समस्या बनी हुई है। तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन के स्वच्छता के दावों के बावजूद इन शौचालयों में गंदगी बढ़ती जा रही है।