shishu-mandir

गौतम गंभीर ने लिया क्रिकेट से सन्यास

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

स्पोर्टस डेस्क

चर्चित सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।
गौतम 2011 की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे और भारत को विश्वकप दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही थी। पिछले लंबे समय से खराब फार्म के कारण गौतम भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे।

 

new-modern
gyan-vigyan

गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने कई साझेदारिया निभाई और दोनों के रनों के बीच की दौड़ एक एक लंबे समय तक याद की जाती रहेगी।

गौतम गंभीर ने टेस्ट किक्रेट का पहला मैच 3 नवंबर 2004 को आस्टेलिया के खिलाफ खेला था। जबकि अंतिम टेस्ट मैच 9 नवंबर 2016 को इग्लैंड के खिलाफ खेला।

उन्होने 11 अप्रैल 2003 को बाग्लादेश के खिलाफ पहला एक एक दिवसीय मैच खेला।  जबकि 27 फरवरी 2013 को इग्लैंड के खिलाफ 27 जनवरी 2013 को उन्होने अंतिम एक दिवसीय मैच खेला।
गौतम गंभीर के सन्यास लेने के बाद उनके समर्थकों में काफी निराशा छा गयी है। लोगों ने टवीट कर उनके किक्रेट से सन्यास लेने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की हॅै।