अभी अभी जॉब अलर्ट

Job- अल्मोड़ा में यहां निकली नौकरियां, पढ़ें पूरी खबर

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा। अल्मोडा में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के संचालन हेतु 01 पद सहायक कंसलटेन्ट एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र अल्मोड़ा के संचालन हेतु 03 सहायक प्रबन्धक / प्रभारी के रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर उल्लेखित शर्तों के अधीन नियुक्ति किये जाने के लिये दिनांक 14 फरवरी 2023 की सायं 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक/ दस्ती से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है।

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर पूर्ण पता / दूरभाष / ई-मेल एवं शैक्षिक योग्यता सहित जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, नवीन कलेक्ट्रेट परिसर अल्मोड़ा पिन कोड़- 263601 के पते पर बन्द लिफाफे में जिस पद हेतु आवेदन किया जा रहा है उस पद का नाम लिखा हो पर प्रेषित करेंगे।

नियत तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगे। प्राप्त आवेदन पत्रों की गठित चयन समिति द्वारा निरीक्षणोपरान्त उपयुक्त पाये गये अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु पृथक से सूचित किया जायेगा।

पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://almora.nic.in/notice/regarding-vacancies-in-disaster-management-office-almora/ देखी जा सकती है।

यह भी पढ़े   बागेश्वर में इन तिथियों को होगा तहसील दिवस का आयोजन

Related posts

Almora- वर्तमान में महंगाई से जनता है हलकान: अंशुल अविजीत

editor1

कोरोना के प्रति जागरुकता को लेकर भाजयुमो ने की रोड पेंटिग(Road painting )

Newsdesk Uttranews

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (SSJ University) ने आनलाईन परीक्षा फार्म कराएं उपलब्ध, करें आवेदन

Newsdesk Uttranews