उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में निकली नौकरियां

Advertisements Advertisements अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर उत्तराखंड में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं से जुड़ी है। दरअसल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट…

Government Jobs in Uttarakhand: Recruitment for 241 posts including Assistant Agriculture Officer
Advertisements
Advertisements

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर उत्तराखंड में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं से जुड़ी है। दरअसल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी करते हुए बताया है कि जिला क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा 2025 के तहत रिक्त 6 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते हैं। रिक्तियों की संख्या घटायी व बढ़ायी जा सकती है। पात्र अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट पर दिनांक 17 जून, 2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

जारी विज्ञापन के अनुसार 21 से 42 वर्ष तक की आयु रखने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि धारक हो, एक खिलाड़ी के रूप में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में टीम का प्रतिनिधित्व किया हो, एन आई एस संस्थान से डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान, पटियाला, भारतीय खेल प्राधिकरण, नेताजी सुभाष साउथर्न सेन्टर, बैंगलोर, भारतीय खेल प्राधिकरण, नेताजी सुभाष ईस्टर्न सेन्टर, कलकत्ता, भारतीय खेल प्राधिकरण, त्रिवेन्द्रपुरम या लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, डीम्ड यूनिवर्सिटी ग्वालियर से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग PGDSC डिप्लोमा उत्तीर्ण हो या स्वर्णिम गुजरात खेल विश्वविद्यालय गांधीनगर से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग PGDSC डिप्लोमा उत्तीर्ण हो वह आवेदन के योग्य होंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

इन पदों पर चयन हेतु प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमे
सामान्य अध्ययन, सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं सामान्य हिन्दी और खेलकूद विषयक साक्षात्कार परीक्षा आदि शामिल हैं। इन परीक्षाओं का विस्तृत विवरण विज्ञापन में उपलब्ध है। इन पदों हेतु आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं तथा इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा 17 जून 2025 तक आवेदन किया जा सकता हैं। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने के पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें तथा ऑनलाईन आवेदन पत्र को सही-सही भरें। अपूर्ण आवेदन पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किये जायेंगे तथा अभ्यर्थी का अभ्यर्थन स्वतः ही निरस्त समझा जायेगा।

अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करें, बल्कि उससे पूर्व ही अपना ऑनलाईन आवेदन भर लें। जानकारी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों द्वारा की गयी प्रविष्टियों में संशोधन, परिवर्तन किये जाने हेतु केवल एक बार पुनः लिंक खोला जायेगा।

अतः आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.pscuk.net.in पर उपलब्ध विज्ञापन का अवलोकन करते हुए इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है।