राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान NIT उत्तराखंड में निकली नौकरियां

Advertisements Advertisements अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर उत्तराखंड में स्थित national institute of technology राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान uttarakhand से जुड़ी है। दरअसल संस्थान ने आधिकारिक…

job search
Advertisements
Advertisements

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर उत्तराखंड में स्थित national institute of technology राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान uttarakhand से जुड़ी है। दरअसल संस्थान ने आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना उपलब्ध कराई है कि विभिन्न departments में रिक्त पदों पर नियुक्ति होनी है। विज्ञापन के अनुसार Computer Science and Engineering department के अंतर्गत 7 शिक्षकों के पदों, Chemistry department के अंतर्गत 1 शिक्षक और Humanities and Social Sciences department के अंतर्गत 3 शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति होनी है।

संबंधित विषय से स्नातक स्नातकोत्तर पीएचडी आदि डिग्रीधारी अभ्यर्थी इन पदों के योग्य होंगे। इन पदों पर चयन हेतु दिनांक 21 मई तथा 22 मई 2025 को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा तथा चयनित अभ्यर्थियों को 80 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। अतः इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान द्वारा जारी आनलाइन लिंक के माध्यम से दिनांक 19 मई 2025 तक अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।

बताया गया है कि इन अस्थाई पदों पर चयन हेतु साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के दिन प्रातः 10 बजे सेमिनार कक्ष, एडमिन ब्लॉक, एनआईटी उत्तराखंड में रिपोर्ट करना होगा। ऑनलाइन मोड में साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा ईमेल के माध्यम से रिपोर्टिंग समय के बारे में सूचित किया जाएगा।


अभ्यर्थियों को श्रीनगर गढ़वाल, उत्तराखंड में अपने स्वयं के खर्च पर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों को पद से संबंधित विषय पर 5 से 10 मिनट की प्रस्तुति के लिए तैयार होकर आना होगा।

जानकारी के अनुसार संस्थान बिना कोई कारण बताए उम्मीदवारी को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करना होगा और चयन के मामले में सक्षम प्राधिकारी का निर्णय अंतिम होगा। इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.nituk.ac.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।