shishu-mandir

जागेश्वर मंदिर प्रकरण – ब्राह्मण उत्थान महासभा ने की बीजेपी सांसद पर कार्रवाही की मांग

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

ea68a6cd4ef2f699921411bcb35a8ea8

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। जागेश्वर मंदिर दर्शन को आये यूपी के आंवला सीट से सांसद का विगत दिनो जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति और पुजारियों से अभ्रदता का मामला शांत होने का नाम नही ले रहा है। इस प्रकरण पर लोग सांसद के कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे है। 

अल्मोड़ा में ब्राह्मण उत्थान महासभा ने भी बयान जारी कर बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर कड़ी कार्रवाही की मांग की है। बयान में अल्मोड़ा में ब्राह्मण उत्थान महासभा के जिलाध्यक्ष वैभव जोशी ने शासन प्रशासन से इस प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही किये जाने की मांग की है। 

बयान में जोशी ने कहा कि मंदिर परिसर के भीतर असभ्य और अमर्यादित लोगों पर कठोर कार्रवाही की जानी चाहिये। उन्होनें कहा कि इस बाबत उन्होनें सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने की मांग की है। बयान में जोशी ने कहा कि धर्मस्थलों पर इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होनें दोषियों के खिलाफ कार्रवाही किये जाने और ऐसा ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।